बांका युवा जदयू में नई ऊर्जा: प्रशांत कापरी बने जिला उपाध्यक्ष, नितेश पोद्दार को मिला सचिव पद

बांका, 19 अगस्त – युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जिले में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अपने नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। अमरपुर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कापरी को जिला उपाध्यक्ष और नितेश पोद्दार को जिला सचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस मनोनयन की जानकारी देते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष ई. नीरज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने कहा कि प्रशांत कापरी की सामाजिक सक्रियता, पार्टी के प्रति निष्ठा और जमीनी स्तर पर काम करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।

नए पदाधिकारियों की घोषणा होते ही जिले भर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। अमरपुर में प्रशांत कापरी का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसी प्रकार, नितेश पोद्दार के सचिव बनाए जाने पर भी युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, सौरभ भगत, कुंदन कुमार, अमृत कुमार, राकेश कुशवाहा और आशुतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने प्रशांत कापरी को एक ऊर्जावान, मेहनती और जनसेवक युवा बताते हुए उनके नेतृत्व में संगठन के सशक्त होने की उम्मीद जताई।

इस मौके पर नव-मनोनित जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कापरी ने कहा, “यह पद मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि जनता की सेवा और संगठन को मजबूती देने का एक अवसर है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा।” वहीं, नितेश पोद्दार ने भी संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *