गुरुधाम मोड़ पर शराब तस्कर गिरफ्तार, 10.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

गुरुधाम मोड़ पर शराब तस्कर गिरफ्तार, 10.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

ब्यूरो रिपोर्ट बांका

बौसी: बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 10.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारखंड से बाइक पर शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने गुरुधाम मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। जांच के दौरान एक ग्लैमर बाइक सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें बाइक के अंदर छुपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हंसडीहा स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीदकर अपने घर नवादा ले जा रहा था।

गिरफ्तार युवक की पहचान जयकृष्ण कुमार, पिता सुनील कुमार सिंह, ग्राम दुर्गापुर, थाना नवादा बाजार, जिला बांका के रूप में हुई है।चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने जिस बाइक से शराब की तस्करी कर रहा था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बदल रखा था। जब पुलिस ने चेसिस नंबर के आधार पर जांच की तो असली रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51 सी 5927 निकला, जो रामचंद्रपुर, थाना अमरपुर निवासी कपिल ठाकुर, पिता सुरेश ठाकुर के नाम पर पंजीकृत है।

फिलहाल अमरपुर थाना के माध्यम से गाड़ी के स्वामित्व और अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *