जन समस्याओं के निदान को लेकर नगर भवन में समाधान शिविर, डीआईजी समेत कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद।

जन समस्याओं के निदान को लेकर नगर भवन में समाधान शिविर, डीआईजी समेत कई वरीय अधिकारी रहे मौजूद।

ब्यूरो रिपोर्ट गोड्डा, झारखंड। 

गोड्डा: नगर भवन में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ संयुक्त रूप से डीआईजी धनंजय कुमार, डीसी जिशान कमर, एसपी अनिमेष नैथानी, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीवाईएसपी जेपीएन चौधरी, गोड्डा सीओ ऋषि राज और अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम में गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, पुलिस बल के सदस्य और जिला व्यवहार न्यायालय से जुड़े डालसा के अधिकारी उपस्थित रहे। जन शिकायत समाधान शिविर में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, सार्जेंट मेजर, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित प्रशासनिक विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद थे। यह पहल प्रशासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से की गई, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *