आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सातवीं वर्षगांठ पर रौतारा गोड्डा में आरोग्य शिविर का आयोजन।

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सातवीं वर्षगांठ पर रौतारा गोड्डा में आरोग्य शिविर का आयोजन।

वार्ड पार्षद सोनी देवी ने दीप प्रज्वलन कर किया उद्घाटन, 81 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

गोड्डा,झारखंड/अंग एक्सप्रेस न्यूज : सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रौतारा गोड्डा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड संख्या 01 की वर्तमान वार्ड पार्षद श्रीमती सोनी देवी ने दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर किया।

इस अवसर पर पार्षद सोनी देवी ने जानकारी दी कि शिविर में गैर-संचारी रोग (NCD), यक्ष्मा (TB), सिकल सेल डिजीज जैसी बीमारियों की प्रारंभिक पहचान हेतु स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी बनाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।

शिविर के दौरान कुल 81 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 36 NCD स्क्रीनिंग, 19 सिकल सेल टेस्ट, 27 यक्ष्मा स्क्रीनिंग, 05 आयुष्मान कार्ड निर्माण, 24 आभा आईडी निर्माण, 26 परिवार नियोजन परामर्श तथा 19 हीमोग्लोबिन जांच शामिल रही।

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरेश प्रसाद सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, स्टाफ नर्स अर्चना कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रभात कुमार झा, एएनएम अराधना कुमारी, पुष्पा कुमारी, अल्बिना सोरेन, सोनम कुमारी, जुली कुमारी, एवं सहिया प्रेमलता कुमारी, आरती कुमारी, नागोरी कुमारी, रजनी कुमारी, सोनी कुमारी, मंडली कुमारी, दीप्ति कुमारी, सुजाता कुमारी समेत महिला रोग समिति की सदस्याएं मौजूद रहीं। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को नि:शुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय पहल बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *