देर रात आए आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई दुकानों के शेड उड़े, बिजली आपूर्ति बाधित
पंजवारा
शनिवार देर रात आई तेज आंधी, तूफान और मूसलधार बारिश ने इलाके में भारी तबाही मचाई।
खासकर पंजवारा बाजार में इसका व्यापक असर देखने को मिला, जहां कई दुकानों के टीन शेड तेज हवा में उड़ गए। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ों की टहनी टूट कर गिर गई, क्षेत्र के विश्वकोरबा गांव में विशाल आम के पेड़ की टहनी गिर जाने से एक गाय की मौत हो गई।वहीं आंधी में बिजली के कई पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे के आसपास मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण किया। कुछ ही मिनटों में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसने देखते ही देखते पूरे बाजार को अस्त-व्यस्त कर दिया।
टीन शेड वाले अस्थायी दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, तेज हवा में टीन शेड उड़ जाने से उनके दुकानों में पानी भर गए एवं सामान भी बिखर गए हैं।बिजली विभाग की टीम स्थिति को सुधारने में जुट गई है, लेकिन पंजवारा क्षेत्र में रविवार रात नौ बजे तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई है, जिससे लोगों की परेशानी बरकार है।