भूमि विवादों के निपटारे के लिए शनिवार को पंजवारा थाना में आयोजित जनता दरबार में दो मामले को निष्पादित किया गया।
बाराहाट के अंचल अधिकारी विकास कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों की भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को सुना।इस दौरान दो मामलों का निष्पादन किया गया।पंजवारा के अभिषेक भगत बनाम चिंटू भगत के मामले में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से भूखंड की मापी तथा चचरा के उपेंद्र मांझी बनाम विजय मंडल के मामले में द्वितीय पक्ष के लगातार अनुपस्थिति के बाद प्रथम पक्ष को भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में आवेदन करने के निर्देश के साथ दोनों मामलों को निष्पादित किया गया।