बांका के बाराहाट में ऑटो से 53 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार

ऑटो से 53 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार

बांका जिला के बाराहाट  थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से 53 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान वाहन के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के पास की गई।

थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक ऑटो से अवैध रूप से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। सूचना की पुष्टि के बाद गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्ध ऑटो को रोका गया। तलाशी के दौरान ऑटो से 53 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रीतम कुमार पिता – नक्षत्र हरिजन एवं शंकर कुमार पिता – सीताराम हरिजन दोनों निवासी मोटंगा, थाना धोरैया, के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अवैध शराब की खरीद-बिक्री और भंडारण से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर शनिवार को बांका न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *