व्यवसाई कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 50 युवाओं ने किया रक्तदान
बौंसी: व्यवसायी कल्याण समिति के तत्वावधान में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन श्री नदीम अख्तर, व्यवसायी संघ अध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह, डॉ. ऋषिकेश सिन्हा, रेखा हेंब्रम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शिविर में कुल 50 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर ग्लोकल ब्लड बैंक, भागलपुर के चेयरमैन वाजिद अंसारी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें, क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति हर 90 दिन के बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान न केवल एक व्यक्ति की जान बचाता है, बल्कि उससे जुड़े कई लोगों की उम्मीदों को भी जीवित रखता है। आयोजन के मुख्य संयोजक एवं बौंसी व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष श्री राजू सिंह ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताया। शिविर में ब्रजकिशोर सिंह, शिव कुमार साह, सुजीत कुमार झा, पंकज दास, डब्लू झा, समीर सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस प्रकार यह शिविर न केवल रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने का कार्य बना, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की एक मिसाल भी कायम की।