गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 218 रनों का विशाल लक्ष्य, साई सुदर्शन की तूफानी पारी
आज, 9 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने किया, जिन्होंने मात्र 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार और तेजतर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की बौछार देखने को मिली और उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 218 रनों का कठिन लक्ष्य हासिल करना होगा। मुकाबला बेहद दिलचस्प मोड़ पर है और दोनों टीमों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।


