कुमराडीह गांव में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, आम और बांस के पेड़ जलकर राख।
ब्यूरो रिपोर्ट बांका।
चान्दन प्रखंड के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बार्ने पंचायत के कुमराडीह गांव में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के करू यादव के बगीचे में आग लग गई। आगजनी की यह घटना किसी असामाजिक तत्वों की करतूत बताई जा रही है, जिसमें एक दर्जन से अधिक आम के पौधे और करीब एक दर्जन बांस के बेड़े जलकर राख हो गए।
आग की सूचना मिलते ही पीड़ित करू यादव और गांव के अन्य ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि सभी प्रयास विफल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकार द्वारा अग्निशमन विभाग, कटोरिया को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की मिनी वाहन मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
अग्निशमन दस्ते में अर्जुन सिंह सहित अन्य कर्मी शामिल थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अग्निशमन विभाग के पास केवल मिनी दमकल वाहन होने के कारण पानी की मात्रा पर्याप्त नहीं होती। कुछ ही मिनट में टैंकर खाली हो जाता है, जिससे आग बुझाने में समय लग जाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चान्दन प्रखंड के लिए एक बड़ी दमकल की व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया और जन-धन की हानि रोकी जा सके।