गोड्डा में 5 और 6 अप्रैल को होगा भव्य डांडिया आयोजन।
गोड्डा, झारखंड /अंग एक्सप्रेस न्यूज: नवरात्रि के शुभ अवसर पर गोड्डा में आगामी 5 और 6 अप्रैल को भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मां भवानी विवाह भवन में संपन्न होगा, जहां डांडिया प्रेमियों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।
डांडिया वर्कशॉप का सफल आयोजन
इस भव्य आयोजन से पहले, डांडिया वर्कशॉप का पहला दिन मां भवानी विवाह भवन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों को डांडिया की पारंपरिक और आधुनिक शैली में नृत्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस डांडिया आयोजन को खास बनाने के लिए माही गुरुकुल डांस अकैडमी, पी एंड डी डांस अकैडमी, शुभम मंगलम और डी डांस अकैडमी मिलकर इसका संचालन कर रही हैं। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम नवरात्रि की धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को जीवंत करने के साथ-साथ लोगों को एक मनोरंजक अनुभव भी प्रदान करेगा। डांडिया प्रेमी इस आयोजन का हिस्सा बनकर नवरात्रि के इस पावन पर्व का आनंद ले सकते हैं।