बौंसी/ बांका – बौंसी थाना परिसर में आगामी त्योहार चैती दुर्गा पूजा, ईद एवं रामनवमी को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार,सर्कल इंस्पेक्टर राज रतन, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी एवं प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार की मौजूदगी में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं थाना क्षेत्र से आए दोनों समुदाय के लोगों से शांति, सौहार्दपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ आगामी त्योहारों को मनाने की अपील की गई। इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया गया, ताकि शांति भंग न हो। साथ ही, जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य
रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकालने के लिए अनुमंडल कार्यालय में आवेदन देकर लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को अनिवार्य बताया गया। इसके साथ ही, किसी भी आयोजन के दौरान बाजा एवं कंडाल कहाँ-कहाँ लगाया जाएगा, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विक्की मिश्रा, व्यवसायी कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जदयू नेता द्वारिका प्रसाद मिश्रा, नेहरू मरांडी, अमीर पाठक, अवधेश मिश्रा, मोहम्मद फखरुद्दीन, शिव कुमार साह, अजय साह, रानू सिंह, मुर्तजा अंसारी, प्रदीप घोष, रंजन यादव, मोहम्मद गब्बर, मोहम्मद अयूब, पप्पू यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।