अंग एक्सप्रेस न्यूज/बाराहाट
बांका विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत बाराहाट प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा एक करोड़ ग्यारह लाख की राशि से शीर्ष मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बांका जिला के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग से परबत्ता पथ का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने रविवार को किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के पुर्व मंत्री सह बांका विधायक श्री रामनारायण मंडल उन्होंने कहा कि आम जनमानस की आवाजाही को सरल बनाने के लिए इस सड़क का निर्माण कराया गया इस सड़क के निर्माण होने से दर्जनों गांवों के लोग को सीधे लाभ मिलेगा उपस्थित लोगों से पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने विगत के दिनों बांका विधानसभा में दर्जनों सड़क के निर्माण की मंजूरी दी है इसी क्रम में आज यह सड़क का निर्माण हुआ है बिहार सरकार गांवों को प्रखंड के सड़क और प्रखंड की सड़क को जिला मुख्यालय की सड़क से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है आगे भी कई सड़क के निर्माण कार्य पाइप लाइन में आज ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि दिए गए समय के रहते ही बचे हुए सभी सड़को का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाय जिसपर अधिकारियों ने कहा कि कुछ ही दोनों के अंदर सभी जगहों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के साथ विभागीय अधिकारी के साथ संवेदक और भाजपा नेता सुभाष साह , विश्वनाथ सिंह, पंकज घोष, अभिनाश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।