भागलपुर से चोरी हुई ट्रैक्टर बौसी पुलिस ने की बरामदगी
बौसी/बांका । बौसी पुलिस ने भागलपुर से चोरी हुई ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रैक्टर लेकर गोड्डा की ओर तेज गति से जा रहा है। सूचना मिलते ही बौंसी थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह, अनि विनयकांत और अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से कार्रवाई की गई। बौंसी थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव के पास ट्रैक्टर को रोककर जांच की गई, जहां से इसे बरामद किया गया।
जांच में पता चला कि यह ट्रैक्टर भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र से 20 मार्च को चोरी हुआ था। इस संबंध में कजरैली थाना में कांड संख्या 26/25 दर्ज किया गया था।
चालक और ट्रैक्टर कजरैली पुलिस को सौंपा गया
बरामद ट्रैक्टर को बौंसी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी गोविंद यादव का पुत्र गुड्डू यादव चला रहा था। बौंसी पुलिस ने इस मामले की सूचना कजरैली पुलिस को दे दी, जिसके बाद कजरैली पुलिस बौंसी थाना पहुंचकर जांच-पड़ताल की। अंततः ट्रैक्टर और चालक को कजरैली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।