नगर पंचायत बौंसी क्षेत्र के बगडुम्बा काली मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर ध्वजारोहण किया गया।
विधिवत पूजा अर्चना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने यजमान के रूप में पूजन सम्पन्न कर विधिवत ध्वजारोहण किया। मिली जानकारी के अनुसार आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाली 9 दिवसीय श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत हो रहा है। इस अवधि में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रीधाम वृंदावन से पधारीं कथा वाचिका गोस्वामी पीतांबरा जी के मुखारबिंद से भक्तगण कथा का श्रवण करेंगे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में समिति के संयोजक सियाराम यादव, उपाध्यक्ष सुबोध यादव, कोषाध्यक्ष दीपक रजक, सचिव अमरेश कुमार यादव, उप सचिव संदीप कुमार सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश कुमार, रितेश पासवान, अरविंद यादव, कृष्णानंद यादव, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, पूर्व सरपंच अजय यादव एवं सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे।