बांका : रामनवमी को लेकर पूरा शहर भगवामय हो गया है। पूरे शहर में धर्मध्वज लगाया जा रहा है। शास्त्री चौक से लेकर गांधी चौक सहित सभी चौक और चौराहे धर्मध्वज से सज चुका है। इसको लेकर रामनवमी समिति की ओर से बच्चों के बीच टीशर्ट का भी वितरण किया जा रहा है। गुरूवार को धर्मरक्षक मनीष कुमार की अगुवाई में मुहल्लों में बच्चों को बीच टीशर्ट का वितरण किया गया। मिलिट्री ग्राउड में करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों को टीशर्ट दिया गया है। जबकि देर शाम बांका के डोकानियां मार्केंट के समीम महावीर मंदिर के समीप समाजिक कार्यकर्ता संजीव शर्मा ने तीन दर्जन से अधिक बच्चों को टीशर्ट दिया है। धर्मरक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पहली दफा सबसे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। एक अप्रैल से राम कथा का आयोजन होगा। जिसके बाद साध्वी सरस्वती जी महराज की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो काफी आकर्षक होगा। बांका में पहली दफा इस तरह से भव्य तरीके से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बताया कि इसको लेकर शहर और गांवों को सजाया जा रहा है। जबकि दो दर्जन से अधिक युवा इसके लिए पिछले दो सप्ताह से लगे हुए है। मौके पर रचित डोकानियां, अमित पांडे, रवि साह, रौशन गुप्ता, आशीष साह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।