बिहार स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने किया ऐलान।

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 27 हजार पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने किया ऐलान।

पटना, अंग एक्सप्रेस न्यूज : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य विभाग में 27,000 रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी और इसकी प्रक्रिया तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि 17,000 पदों के लिए विज्ञापन पहले ही जारी हो चुका है, जबकि 10,000 और पदों की बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को अधियाचना भेज दी गई है।

मंगलवार को विधानसभा में डॉ. उर्मिला ठाकुर के तारांकित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के 38 जिलों के 534 प्रखंडों में 326 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संचालित हैं। इसके अलावा, 1494 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) भी कार्यरत हैं

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए BTSC को अधियाचना भेजी जा चुकी है।

जीएनएम (GNM) के 7903 रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही, जनरल सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञों के 542-542 पदों के लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है और विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है।

216 अस्पताल फर्स्ट रेफरल यूनिट में होंगे तब्दील

महेश्वर सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि महिलाओं को 24 घंटे प्रसव और सिजेरियन सेवाएं देने के लिए राज्य के 216 अस्पतालों को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें से 100 पहले से ही क्रियाशील हैं। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में केवल 69 एफआरयू ही काम कर रहे थे।

सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

पटना में 100 जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां मरीजों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।बिहार सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और चिकित्सकों की भर्ती में तेजी ला रही है, जिससे राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को और सशक्त बनाया जा सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *