ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर।
बांका/अंग एक्सप्रेस न्यूज। ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम ‘आगमन’ 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश के विभिंन्य राज्यों से शिक्षा जगत की नामचीन हस्तियां सम्मिलित होंगी. आगमन कार्यक्रम में विश्व की नामी विश्वविद्यालय शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ‘गेस्ट ऑफ़ ऑनर’ होंगे. कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वें दिल्ली से 7 अप्रैल को ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के कैंपस में आएंगे. बतां दें शोभित यूनिवर्सिटी रिसर्च के क्षेत्र में देश की अग्रणी विश्वविद्यालय है. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का सत्र 7 अप्रैल से शुरू होगा. इस ‘आगमन’ कार्यक्रम में बांका एंव आसपास के जिलों से छात्र एंव विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाया जा रहा है. यहां शिक्षा के क्षेत्र में नये-नये चैलेंज और चेंजेज के बारे में बताया जाएगा.
ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल में ड्रोन एकेडमी भी खुल रहा है जो बच्चों को ड्रोन के बारे में जानकारी एवं ड्रोन चलाना सिखाया जाएगा. बच्चों के शारीरिक विकास के लिए 3 एकड़ में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाया गया है जिसमें क्रिकेट, फूटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन. स्केटिंग एवं अन्य खेलों को खेलने की सुविधा होगी. इस स्कूल में रोबोटिक लैब, लैंग्वेज लैब, एन्त्रेप्रेंयूर्शिप एंड इनोवेशन लैब खोला जा रहा है. ये सुविधाएं भारत के कुछ चुनिंदा स्कूलों में ही है.