होली के दौरान नाबालिग से जबरन रंग लगाने और छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार।
पंजवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के दौरान नाबालिग लड़की के साथ जबरन रंग लगाने और छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जब महुआडीह निवासी जनता कुमार, पिता वकील मांझी, ने नाबालिग को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता के विरोध के बावजूद आरोपी नहीं रुका, जिसके बाद परिजनों ने पंजवारा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलते ही पंजवारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने होली जैसे पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है और किसी भी प्रकार की जबरदस्ती या अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।