बौसी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल से हो रही शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। होली के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस था, जब उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर शराब छुपाकर दुमका-भागलपुर मार्ग से बाराहाट की ओर जा रहे हैं।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुरुधाम मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी बीच, दो मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें से एक व्यक्ति मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों मोटरसाइकिलों – हीरो स्प्लेंडर (रजिस्ट्रेशन नंबर – JH17P8865) और हीरो ग्लैमर (रजिस्ट्रेशन नंबर – JH17U4892) को जब्त कर लिया और एक आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पांडव यादव (पिता – प्रमोद यादव, ग्राम – विषहर, थाना – बाराहाट, जिला – बांका) के रूप में हुई है। पुलिस की तलाशी में 20.375 लीटर अंग्रेजी शराब, बियर और देसी शराब बरामद की गई।
फरार आरोपी और मोटरसाइकिल के मालिक की पहचान के लिए बौसी थाना पुलिस गहन जांच कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस सफल अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुधीर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह और बौसी थाना के अन्य कर्मियों ने किया।
बौसी थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।