होली को लेकर टाउन थाना की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।
वरीय संवाददाता, – सोंटी सोनम, अंग एक्सप्रेस न्यूज, बांका।
– बांका थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया गया मार्च
– एसडीओ की अगुवाई में आयोजित की गई फ्लैग मार्च
अंग एक्सप्रेस न्यूज, बांका। टाउन थाना की पुलिस ने गुरूवार को होली को लेकर फ्लैग मार्च किया। एसडीओ अविनाश कुमार की अगुवाई में एसडीपीओ बिपिन बिहारी, यातायात डीएसपी नीरज कुमार, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी यातायात थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सत्यार्थी सहित टाउन थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान शहर में मार्च किया गया।
जबकि बांका के ढाकामोड़ सहित शहर के सभी चौक-चौराहे होते हुए मार्च दुधारी पहुंची। जबकि समुखियामोड़ होते हुए विजयनगर के रास्ते मार्च को समाप्त किया गया। टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी चौक-चौराहे पर महिला पुलिस के अलावा होमगार्ड और सिपाही की तैनाती की गई है। शुक्रवार को होली के दिन पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की भ्रमण करेगी। डीजे को लेकर शांति समिति की बैठक में ही निर्देश दे दिया गया है। जबकि असामाजिक तत्वों पर भी होली को लेकर विशेष निगरानी रखी जाएगी।