बांका: गौरा गांव में महायज्ञ के दौरान यज्ञशाला में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली।
धोरैया,बांका/अंग एक्सप्रेस न्यूज़।
बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव में श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ के लिए बनाई गई यज्ञशाला में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मंदिर कमेटी की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
यज्ञशाला में अचानक भड़की आग, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी
गौरा गांव के नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 से 13 मार्च तक महायज्ञ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंतिम दिन यज्ञ समाप्ति के बाद अचानक यज्ञशाला में आग लग गई। आग की लपटें उठते ही मेला में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और लोग शोर मचाते हुए सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
मंदिर कमेटी की टीम ने बुझाई आग
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर कमेटी की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक यज्ञ मंडप का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। यज्ञशाला फूस से बनी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई थी।
सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मंदिर कमेटी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि आग लगने की सही वजह का पता लगाया जा सके। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या किसी ने जानबूझकर आग लगाई। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और कार्यक्रम के सफल समापन पर मां दुर्गा मां का आशीर्वाद लिया।