बाराहाट में होली मिलन समारोह: कवियों और साहित्यकारों का शानदार संगम।

बाराहाट में होली मिलन समारोह: कवियों और साहित्यकारों का शानदार संगम

बाराहाट, बांका/अंग एक्सप्रेस न्यूज़। भेड़ा मोड़ के खेल मैदान में देर रात तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां प्रेस क्लब बाराहाट द्वारा ‘होली मिलन समारोह सह वसंत गोष्ठी’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और आकर्षक रहा, जिसमें साहित्य, कविता और समाजसेवा से जुड़े गणमान्य लोग शामिल हुए।

साहित्यकारों और पत्रकारों का सम्मान

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अचल भारती ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी उदयेश रवि ने निभाई। समाजसेवी अनुपम गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रेस क्लब द्वारा आगंतुक कवियों का स्वागत अंग-वस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया, वहीं उपस्थित पत्रकारों और साहित्यकारों को डायरी और विशेष स्मृति चिह्न दिए गए। इसके अलावा, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को भी सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चित्रकूट, भागलपुर, गाजियाबाद, गोड्डा और बांका से आए कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सम्मेलन की शुरुआत सुप्रिया सिंह वीणा की सरस्वती वंदना से हुई, जबकि समापन डॉ. अचल भारती की ओजस्वी कविताओं के साथ हुआ।

कवियों की दमदार प्रस्तुति

इस सम्मेलन में अभिषेक शुक्ला नीरज, डॉ. नवीन निकुंज, सुप्रिया सिंह वीणा, मधुवाला शाण्डिल्य, डॉ. संगीता, समीर सिंह राठौर, अशोक झंझटी, सरयुग सौम्य, जयकृष्ण पासवान, जय कृष्ण कुमार, डॉ. सुरेश बिंद, कुमार संभव और सनत कुमार संधू जैसी साहित्यिक हस्तियों ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया।

अभिषेक शुक्ला, उदयेश रवि, समीर सिंह राठौर और अशोक झंझटी की कविताओं को खासा सराहा गया, वहीं कुमार संभव, सरयुग सौम्य, डॉ. सुरेश बिंद, डॉ. संगीता, जयकृष्ण कुमार और जयकृष्ण पासवान ने अपनी अलग पहचान बनाई। मधुवाला शाण्डिल्य और सनत कुमार संधू की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम का अंत बेहद शानदार रहा, जिसमें काव्य प्रेमियों ने देर रात तक कविताओं का आनंद लिया। अंत में रधुनाथ चौधरी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन ने न केवल साहित्य प्रेमियों को एक मंच दिया बल्कि होली के रंग में साहित्यिक रंग भी घोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *