होली की धूम: बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारियों की बहार

होली की धूम: बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारियों की बहार

होली का रंग अब बाजारों में भी चढ़ने लगा है। त्योहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, और बाजार खरीददारों से गुलजार हो गए हैं। कपड़े, पकवान, रंग-गुलाल, और पिचकारियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

रंग और गुलाल से सजी दुकानें

होली के मद्देनजर बाजारों में तरह-तरह के रंग, अबीर और गुलाल की भरमार है। लाल, पीला, हरा, नीला और सुगंधित गुलाल 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक के पैकेट में उपलब्ध हैं। विभिन्न गुणवत्ता वाले रंग भी आकर्षक पैकिंग में बिक रहे हैं।

oplus_131074

पिचकारियों की अनोखी वैरायटी

बच्चों के लिए बाजारों में खास डिज़ाइन वाली पिचकारियां उपलब्ध हैं। इस साल डायनासोर, हाथी, जहाज, मोबाइल, और आइसक्रीम के आकार की पिचकारियों की खूब मांग है। इनके दाम 20 रुपये से लेकर 150 रुपये तक हैं। वहीं, बड़ी प्रेशर गन 450 से 650 रुपये तक में मिल रही हैं।

मिठाइयों और पकवानों की तैयारी जोरों पर

त्योहार पर स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की तैयारी भी जोरों पर है। दुकानों पर खोवा, रेडीमेड चिप्स, पापड़, नमकीन और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं। किराना दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आ रही है।

त्योहार की रौनक से गुलजार बाजार

पंजवारा सहित अन्य प्रमुख बाजारों में रंग-अबीर और चाइनीज पिचकारियों की धूम मची है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजारों में चहल-पहल और उत्साह का माहौल बना हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *