धोरैया प्रखंड के शिवपुरी पैर पहाड़ी की तलहटी में निकली भव्य कलश शोभायात्रा
अंग एक्सप्रेस न्यूज़/ धोरैया , बांका : पंजवारा के सीमावर्ती धोरैया प्रखंड के शिवपुरी पैर पहाड़ी की तलहटी में स्थित सविता कुंज में बुधवार को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।
महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
बुधवार सुबह सविता कुंज में बने भव्य पंडाल में करीब पाँच हजार महिलाओं ने विधिवत पूजन कर कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा को धोरैया के पूर्व विधायक मनीष कुमार, प्रखंड प्रमुख रंजू देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिर पर कलश लिए महिलाओं की टोली दो समूहों में विभक्त होकर आसपास के दर्जनों गांवों से गुजरते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुँची।
इस पावन अवसर पर देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियाँ भी सजाई गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं का मन भाव-विभोर हो उठा।
इस दौरान पूर्व विधायक मनीष कुमार ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा और ज्ञान का प्रचार-प्रसार होता है।
सैकड़ों गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि मंतलाल चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेता ई० कैलाश प्रसाद दास, अमरेश सिंह, जदयू नेता सच्चिदानंद यादव, भूदाता सुजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, खैरा ड्योढ़ी परिवार, जदयू प्रदेश महासचिव आलोक कुमार प्रमोद प्रखर, विभाष कुमार, तपेश दास, मनोज कुमार, विकास सिंह, इंदु सिंह, गजेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह सोनू, सुधांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मंडल सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक आस्था, समाजिक समरसता और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक बन गया है।