पंजवारा पुलिस ने शराब तस्करी के बड़े प्रयास को किया नाकाम
अंग एक्सप्रेस न्यूज़ , पंजवारा/बांका : होली के मद्देनजर शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखते हुए पंजवारा थाना पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान रविवार को पुलिस ने एक पिकअप वैन से 531 लीटर विदेशी शराब बरामद की और मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
झारखंड सीमा पर सघन जांच अभियान
पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में झारखंड सीमा से लगे पंजवारा उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर पुलिस रविवार दोपहर जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान झारखंड के गोड्डा जिले की ओर से आ रही एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया।
फल के कैरेट के पीछे छिपी थी शराब
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पिकअप वैन में फल के दर्जनों खाली कैरेट रखे गए थे। संदेह होने पर जब कैरेट की आड़ में रखे सामानों की जांच की गई, तो 59 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुए। इन कार्टूनों में कुल 1,404 बोतलें पाई गईं, जिनमें 531 लीटर शराब थी।
फर्जी नंबर प्लेट से पुलिस को चकमा देने की कोशिश
पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्करों ने वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण उनकी यह चालाकी काम नहीं आई और वे गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों की पहचान भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर निवासी रवि कुमार और योगेश कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्करों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जाएगा।
होली से पहले शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
होली के मद्देनजर शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार सघन जांच अभियान चला रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।