भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को शुरुआती झटके दिए। हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि अक्षर पटेल ने एक बेहतरीन कैच लपककर दर्शकों का दिल जीत लिया।
न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और उनके सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। पांच ओवरों में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया था। पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। इस दौरान मार्टिन गप्टिल ने तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 31 रन बनाए, लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए。
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, चैपमैन (21) ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इससे न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 80 से अधिक रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने से रोका। टी-20 में डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने डेरिल मिचेल (31) को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया।
इस प्रकार, भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत को रोकते हुए मैच में पकड़ मजबूत की।