राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्सव का आयोजन
अंग एक्सप्रेस न्यूज़ /बांका: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बांका में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान सी.वी. रमन टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मान
इस प्रतियोगिता में जिले के तीसरे से दसवें स्थान तक के रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। वहीं, प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विशेष सम्मान के लिए पटना में पुरस्कृत किए जाएंगे। यह परीक्षा कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस केवल विज्ञान के प्रति समर्पण का पर्व नहीं है, बल्कि यह अनुसंधान, अन्वेषण और खोज को प्रोत्साहित करने का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान एवं तकनीक का युग है, जिसमें भारत ने चंद्रयान और मंगलयान जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक सोच अपनाने एवं अनुसंधान तथा नवाचार को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शब्बीरुद्दीन ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमें विज्ञान और तकनीक के प्रति जागरूक करने तथा नवाचार और शोध को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सी.वी. रमन टैलेंट सर्च परीक्षा जैसी प्रतियोगिताएँ छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्रो. अमृत कुमार, हिमांशु कुमार शेखर सहित अन्य शिक्षकों एवं आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।