पंजवारा में पुलिस का छापा: 23 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार।

गौरव कश्यप की रिपोर्ट 

अंग एक्सप्रेस न्यूज़/ बांकापंजवारा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार शाम बड़ी कार्रवाई की। पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने 23 बोतल विदेशी शराब बरामद की।

बाइक छोड़कर भागा तस्कर

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने मौके की तलाशी ली, तो बाइक से रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 मिलीलीटर की 23 बोतलें बरामद हुईं।

बाइक जब्त, केस दर्ज

पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *