बांका: एंटी-लिकर टीम और पुलिस का छापा, भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब नष्ट।
अंग एक्सप्रेस न्यूज़/बांका: जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र में एंटी-लिकर टीम और पुलिस ने शुक्रवार को दुबराजपुर संथाली टोला और महुआअड्डा गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
डॉग स्क्वायड की मदद से छापेमारी
महुआअड्डा गांव में पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से शराब छिपाने के स्थानों का पता लगाया। पुलिस ने खेतों में बने खलिहानों, पुआल और झाड़ियों के बीच टीन के डब्बों में रखे महुआ जावा को नष्ट कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम दुबराजपुर संथाली टोला पहुंची, जहां डॉग स्क्वायड ने तलाशी अभियान चलाया और अवैध महुआ जावा को विनष्ट किया।
अभियान जारी रहेगा – थाना प्रभारी
इस संबंध में पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में एलटीए एसआई और पुलिस बल मौजूद रहे।
पुलिस की यह सख्त कार्रवाई संकेत देती है कि अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।